Rich Dad Poor Dad In Hindi Free PDF Download | Amir Banne Ka Tarika
Buy on Amazon: https://amzn.to/2NFUaES
Buy on Flipkart: http://fkrt.it/kUPgbLuuuN
इस बुक का Focus point ये है की,
हम सभी लोग ज्यादातर Financial knowledge College या School ने नहीं सीखते है. हम ऐसे Knowledge उन लोगो से learn करते है जिनके पास पैसा नहीं होता है. क्योकि जिनके पास पैसा नहीं होता है गरीब होते है वो आपको इस तरह Financial advice देंगे जैसे की उन्होंने अपने Life में सब experience कर लिया है.
Kiyosaki के अनुसार,
जैसी व्यकित की Financial Status होता है, व्यक्ति वैसा ही advice दूसरो को देता है. Example के तौर पर अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति का advice लेते है जिसकी Annual income 2,00000 रुपये है तो उसके advice की वैल्यू भी इतनी ही होगी और अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से Financial advice लेते है जिनका Monthly income 5,00000 तो उसकी advice उनके Financial status जैसी होगी.
Kiyosaki कहते है की मैं बहुत Lucky हूँ की मुझे दोनों तरह के व्यक्ति से Advice लेने का मौका मिला और मैंने Rich Dad Poor Dad Book में Poor और Rich लोगो के सोच और Advice के बारे में बताया है.